मध्य प्रदेश राज्य कौशल प्रतियोगिता 2022
(Madhya Pradesh State Skill Competition-2022)
विश्व की सबसे बड़ी कौशल प्रतियोगिता, विश्व कौशल अंतर्राष्ट्रीय (डब्ल्यूएसआई) सदस्य देशों में से एक में हर दो साल में एक बार आयोजित की जाती है। ओलम्पिक प्रतियोगिता की तर्ज पर वर्ल्ड स्किल प्रतियोगिता 10-15 September 2024 Lyon, France में आयोजित होना है |
मध्य प्रदेश कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड द्वारा मध्यप्रदेश राज्य कौशल प्रतियोगिता-2022 के आयोजन हेतु ऑनलाईन पंजीकरण प्रारम्भ किए जा रहे है, इस प्रतियोगिता के द्वारा प्रदेश से प्रतिभाशाली उम्मीदवारों को पहचाना जाता है और उन्हें पश्चिम क्षेत्रीय/राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा के प्रदर्शित करने का मौका दिया जाएगा । स्किल निम्नानुसार है - 54 Skills and 3 demo skills (Yoga, Garment making & shoe making) एवं Abylimpics (दिव्यांगजनो हेतु) - 4 categories in 14 skills
मध्यप्रदेश राज्य कौशल प्रतियोगिता-2022 के लिए कौन आवेदन कर सकता है?
• Robot Systems Integration, Additive Manufacturing, Digital Construction, Mechatronics, Industry 4.0, Water Technology, Cloud Computing, Cyber Security, Industrial Design Technology, Information Network Cabling स्किल हेतु उम्मीदवार जिनका जन्म 1 जनवरी 1999 के बाद हुआ है वे प्रतियोगिता के लिए आवेदन कर सकते हैं।
• शेष सभी स्किल में उम्मीदवार जिनका जन्म 1 जनवरी 2002 के बाद हुआ है वे प्रतियोगिता के लिए आवेदन कर सकते हैं।
• किसी भी प्रकार की शैक्षणिक योग्यता की बाध्यता नहीं है।
• DEMO SKILLS केवल राज्य स्तर तक होगी ।
• पंजीयन की अंतिम दिनांक :- 31-1-2023
• पंजीयन उपरांत mpskills.gov.in www.dsd.mp.gov.in & www.mpskills.gov.in पर और पंजीकृत मोबाइल नंबर/ईमेल-आईडी पर ऑनलाइन ऑफलाइन परीक्षा की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी ।
• पंजीयन हेतु किसी भी सहायता हेतु worldskillsmp@gmail.com पर संपर्क करे I
• कृपया समस्त जानकारी English font में ही दर्ज करना सुनुश्चित करेI
I hereby declare that the information furnished below is true, complete and correct to the best of my knowledge and belief. I understand that in the event of my information being found false or incorrect at any stage, my candidature shall be liable to cancellation / termination without notice or any compensation in lieu thereof.(मैं एतद्द्वारा घोषणा करता/करती हूं कि नीचे दी गई जानकारी
मेरे सर्वोत्तम ज्ञान और विश्वास के अनुसार सत्य, पूर्ण और सही है। मैं समझता/समझती हूं कि किसी भी
स्तर पर मेरी जानकारी गलत/असत्य पाए जाने की स्थिति में, मेरी उम्मीदवारी बिना किसी सूचना के रद्द/समाप्त की
जा सकती है एवं इसके बदले में मुझे कोई भी मुआवजा देय नही होगा |)
Registration Link: Click here